UCEED, CEED 2025: IIT बॉम्बे ने जारी की सीड और यूसीड की प्रोविजनल आंसर की, 23 जनवरी तक उठाएं आपत्ति

UCEED, CEED 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने 2025 के अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2025) और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2025) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है।

Updated On 2025-01-20 20:47:00 IST
JEE Main Session 2 Answer Key Out

UCEED, CEED 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने 2025 के अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2025) और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2025) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइटों ceed.iitb.ac.in और uceed.iitb.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
IIT बॉम्बे ने उत्तर कुंजी जारी करने के साथ-साथ आपत्तियां उठाने का मौका भी प्रदान किया है। उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठा सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो वह अपना औचित्य भी प्रस्तुत कर सकता है। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों के बारे में सभी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

फाइनल आंसर की और रिजल्ट  
आपत्तियों के मूल्यांकन के बाद IIT बॉम्बे अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम की घोषणा करेगा। उम्मीदवार अपने परिणाम को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं, जिसमें उनके प्राप्त अंक और कुल अंक शामिल होंगे।

अंकों की गणना करें
उत्तर कुंजी के माध्यम से उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और सही उत्तरों को ध्यान में रखते हुए अपने संभावित अंक भी गणना कर सकते हैं। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी चयन प्रक्रिया के लिए कितने अंक आवश्यक हो सकते हैं और वे अपने पसंदीदा संस्थान में प्रवेश पाने की संभावनाओं का आकलन भी कर सकते हैं।

UCEED, CEED 2025 आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट ceeed.iitb.ac.in और uceed.iitb.ac.in पर जाएं ।
  • वेबसाइट के 'पोर्टल' टैब पर क्लिक करें।
  • 'UCEED/CEED 2025 भाग ए उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें।
  • उत्तर कुंजी की PDF फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • उत्तर कुंजी की PDF फाइल डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर संदर्भ में रखें।

Similar News