IISER Counselling 2024: आईआईएसईआर काउंसलिंग राउंड-7 के लिए सीट आवंटन जारी, ऐसे करें चेक

राउंड-7 की सीट वापसी और रिफंड नीति IISER Counseling Schedule 2024 के अनुसार, राउंड-7 की सीट वापसी की लास्ट डेट 4 सितंबर है।

Updated On 2024-09-02 18:49:00 IST
TS Inter Results 2025

IISER Counselling 2024: भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) ने आईआईएसईआर राउंड-7 सीट आवंटन रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने IISER 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट- iiseradmission.in पर जाकर राउंड-7 सीट आवंटन रिजल्ट चेक कर सकते हैं। IISER counseling round-7 सीट आवंटन रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। 

इतने देने होंगे सीट स्वीकृति शुल्क 
IISER सीट स्वीकृति शुल्क अलग-अलग है, सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, कश्मीरी पंडित, कश्मीरी हिंदू परिवार (गैर-प्रवासी) और विकलांग  उम्मीदवारों को 35,000 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए आईआईएसईआर 2024 सीट स्वीकृति शुल्क 17,500 रुपए है। 

अंतिम तिथि
राउंड-7 की सीट वापसी और रिफंड नीति IISER Counseling Schedule 2024 के अनुसार, राउंड-7 की सीट वापसी की लास्ट डेट 4 सितंबर है। उम्मीदवार आवेदन पोर्टल में "seat return" विकल्प चुनकर अपनी सीट वापस ले सकते हैं। 

बता दें, यदि राउंड-वार समय सीमा से पहले वापसी होती है, तो पूरी सीट स्वीकृति शुल्क (SAF) वापस की जाएगी। राउंड-वार समय सीमा के बाद लेकिन अंतिम वापसी तिथि से पहले वापसी के लिए, 10,000 रुपये (एससी, एसटी के लिए 5,000 रुपये) काटे जाएंगे, और शेष SAF वापस कर दिया जाएगा।

Similar News