CAT Result 2024: कैट का रिजल्ट जारी, 14 कैंडिडेट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, ऐसे करें चेक

CAT Result 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2024-12-20 14:11:00 IST
AP SSC 10th Results 2025

CAT Result 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 14 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। परीक्षा का आयोजन iim कोलकाता की ओर से 24 नंवबर को किया गया था। 

इंजीनियरों का दबदबा
CAT 2024 के परिणामों में इंजीनियरों का दबदबा देखने को मिला। 14 उम्मीदवारों ने इस बार 100 प्रतिशताइल हासिल किया, जिनमें से 13 इंजीनियर थे। इसी तरह, 29 में से 28 उम्मीदवारों ने 99.99 प्रतिशताइल हासिल किया, जबकि 30 में से 22 उम्मीदवारों ने 99.98 प्रतिशताइल प्राप्त किया। कुल मिलाकर, 73 टॉप स्कोरर्स में से 63 इंजीनियर थे, जबकि केवल 10 स्थानों पर गैर-इंजीनियरों का कब्जा था। 

CAT 2023 से तुलना
अगर हम CAT 2023 के परिणामों की तुलना करें, तो यह देखा गया था कि वहां भी इंजीनियरों का प्रभुत्व था, जहां 100 प्रतिशतटाइल स्कोर करने वालों में से अधिकांश इंजीनियर थे। यह ट्रेंड लगातार बना हुआ है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर CAT 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB दर्ज कर सबमिट करें। 
  • इसके बाद स्कोरकार्ड उम्मीदवार को स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • अंत में इसे चेक कर प्रिंट निकाल कर रख लें। 

Similar News