IGNOU TEE December: असाइनमेंट जमा करने की बढ़ी लास्ट डेट, इस तारीख से पहले करें सबमिट

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के लिए ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है।

Updated On 2024-10-30 19:14:00 IST
Maharashtra RTE admission 2025

IGNOU TEE December: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के लिए ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र 30 नवंबर 2024 तक अपने असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट (ignou.ac.in) पर जमा कर सकते हैं।

आयु सीमा 
IGNOU के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ, ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों, जीओएएल और ईवीबीबी दोनों के लिए टर्म एंड परीक्षाओं, दिसंबर-2024 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।"

इसके अतिरिक्त, छात्र बिना विलंब शुल्क के 3 नवंबर 2024 तक IGNOU दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा फॉर्म भी जमा कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर थी।

एग्जाम डेट 
IGNOU के अनुसार, ओडीएल और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए दिसंबर 2024 टीईई 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगा और यह परीक्षा 9 जनवरी 2025 तक निर्धारित है।
 

Similar News