ICSI CSEET 2024 रिजल्ट 18 नवंबर को होगा घोषित, ऐसे कर सकेंगे चेक

ICSI CSEET 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का रिजल्ट की तारीख की घोषणा हो गई है।

Updated On 2024-11-17 14:48:00 IST
SRMJEEE 2025

ICSI CSEET 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का रिजल्ट की तारीख की घोषणा हो गई है। सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का रिजल्ट कल यानी 18 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे जारी होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CSEET 2024 इस डेट का हुआ संपंन्न 
ICSI CSEET परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2024 को और फिर 11 नवंबर 2024 को re exam डेट के रूप में किया गया था। परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिससे उम्मीदवार घर बैठे परीक्षा दे सकते थे। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना अनिवार्य है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर लेटेस्ट @आईसीएसआई-स्टूडेंट्स सेक्शन में जाएं।
  • यहां पर CSEET नवंबर 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लॉगिन विवरण (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। इसे ध्यान से जांचें और डाउनलोड कर लें।

Similar News