ICAI CA Admit Card 2025: सीए परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, यहाँ जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका

ICAI CA Admit Card 2025: अगर आप भी ICAI की CA Intermediate या Final परीक्षा May 2025 में देने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है।

Updated On 2025-04-16 15:48:00 IST

BTSC Work Inspector Bharti 2025

ICAI CA Admit Card 2025: अगर आप भी ICAI की CA Intermediate या Final परीक्षा May 2025 में देने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट- eservices.icai.org पर जारी करने वाला है।

एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी
पिछले वर्षों के रुझान को देखें तो एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 15 दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं। इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है कि Intermediate और Final स्तर के एडमिट कार्ड अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक उपलब्ध होंगे। वहीं, CA Foundation के एडमिट कार्ड अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

 परीक्षा की तारीखें:

  1. CA Final Group I: 2, 4, 6 मई 2025
  2. CA Final Group II: 8, 10, 13 मई 2025
  3. CA Intermediate Group I: 3, 5, 7 मई 2025
  4. CA Intermediate Group II: 9, 11, 14 मई 2025
  5. CA Foundation: 15, 17, 19, 21 मई 2025

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:

  • सबसे पहले ICAI की eServices वेबसाइट पर जाएँ: eservices.icai.org
  • "Admit Card" लिंक पर क्लिक करें
  • अपने रजिस्टर्ड यूज़र ID और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • अपनी डिटेल्स और परीक्षा की जानकारी ध्यान से चेक करें
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट जरूर लें 
  • क्योंकि डिजिटल कॉपी एग्ज़ाम सेंटर पर मान्य नहीं होगी

Similar News