ICAI CA Inter Results 2024: सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन का रिजल्ट कल होगा जारी, जानें पासिंग मार्क्स

ICAI CA Inter, Foundation Results: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) कल (30 अक्टूबर) सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन सितंबर 2024 परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगा।

Updated On 2024-10-29 17:00:00 IST
ICAI CA Inter Results 2024

ICAI CA Inter Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषणा की है कि कल, 30 अक्तूबर 2024 को सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार जिन्होंने सितंबर 2024 में आयोजित इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।  

कैसे चेक करें ICAI CA Inter और Foundation Results 2024  
उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट तक पहुंचने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या, रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। ICAI ने परीक्षा परिणाम के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है, "सितंबर 2024 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम 30 अक्तूबर को icai.nic.in पर उपलब्ध होंगे।"

सितंबर 2024 में आयोजित हुई थी परीक्षाएं 
इस बार ICAI ने सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 13, 15, 18 और 20 सितंबर, 2024 को किया था, जबकि सीए इंटरमीडिएट की ग्रुप 1 परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर और ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित हुई थी।  

सीए फाउंडेशन पासिंग क्राइटेरिया
सीए फाउंडेशन परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।  

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।  
  • होमपेज पर उपलब्ध "CA Foundation" या "CA Intermediate Result" लिंक पर क्लिक करें।  
  • रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें।  
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।  

Similar News