HPBOSE: हिमाचल बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी राहत, परीक्षा से छूटे छात्रों के लिए मई-जून में होगा विशेष एग्जाम

HPBOSE:  अगर आप हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा में किसी वजह से शामिल नहीं हो सके थे, तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

Updated On 2025-04-07 16:51:00 IST
Bihar Board 10th Topper List

HPBOSE:  अगर आप हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा में किसी वजह से शामिल नहीं हो सके थे, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। HPBOSE (हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड) ने ऐलान किया है कि ऐसे सभी छात्रों को मई-जून 2025 में विशेष परीक्षा (Special Exam) देने का मौका मिलेगा।

बोर्ड ने यह फैसला छात्रों का एक साल बचाने के उद्देश्य से लिया है। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और जिन छात्रों की परीक्षाएं छूट गई थीं, उन्हें अपना कारण बताकर आवेदन करना होगा।

खराब मौसम बना मुख्य कारण
मार्च 2025 में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लाहौल-स्पीति और पांगी जैसे क्षेत्रों में खराब मौसम के चलते कई परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कुछ विद्यार्थी अलग-अलग कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए। अब उन सभी को HPBOSE विशेष परीक्षा में बैठने का अवसर देगा।
आवेदन के समय छात्रों को परीक्षा छूटने का कारण स्पष्ट रूप से बताना होगा।

बोर्ड ने आज, 7 अप्रैल से 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने सभी स्कूल प्रमुखों से आग्रह किया है कि मूल्यांकन के लिए चयनित अध्यापकों को तुरंत मूल्यांकन केंद्रों में भेजा जाए, ताकि परिणाम समय पर जारी किया जा सके।

Similar News