HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है।

Updated On 2024-11-28 11:54:00 IST
हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 27 नवंबर निर्धारित की गई थी। जो छात्र विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

अतिरिक्त योग्य श्रेणी के लिए आवेदन
नोटिस के अनुसार फरवरी/मार्च/जुलाई/अक्टूबर 2024 में होने वाली सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक) परीक्षा में बैठने वाले छात्र, जो मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन एक अनिवार्य विषय में अनुत्तीर्ण हैं, वे "अतिरिक्त योग्य" (Compartment) श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों को दी गई तिथियों के भीतर बोर्ड की वेबसाइट (bseh.org.in) पर अपने पिछले रोल नंबर दर्ज करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। 

ये भी पढ़ें: नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले का आवेदन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस...

विलंब शुल्क
इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार 300 रुपये का भुगतान करके 9 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क बढ़कर 1,000 रुपये हो जाएगा।

इन बातों का रखें ख्याल

  • आवेदन में कोई भी त्रुटि होने पर जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी।  
  • फोटो और हस्ताक्षर की गलतियों को परीक्षा के बाद ठीक नहीं किया जाएगा।  
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।  

नोटिस में बताया गया है कि कुछ अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र तो भर देते हैं, लेकिन बोर्ड द्वारा निर्धारित बैंक खाते में परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाते हैं, जिससे अपूर्ण पंजीकरण को सफल मान लिया जाता है। हालांकि, सफल पंजीकरण का अर्थ है परीक्षा शुल्क जमा करने के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी पूर्ण करना। इसलिए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय के भीतर सफल ऑनलाइन आवेदन अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए।

तकनीकी समस्या पर सहायता  
यदि आवेदन के दौरान तकनीकी समस्या आती है, तो छात्र हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं। ईमेल सहायता के लिए Secondary: assec@bseh.org.in और Senior Secondary: assrs@bseh.org.in पर ईमेल कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया कैसे पूरी करें?

  • HBSE की वेबसाइट https://bseh.org.in पर जाएं।  
  • "Apply Online" सेक्शन पर क्लिक करें।  
  • पिछले रोल नंबर और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।  
  • सभी विवरण सही से भरें और सुनिश्चित करें कि कोई त्रुटि न हो।  
  • आवेदन शुल्क निर्धारित बैंक खाते में जमा करें। 

Similar News