CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सीएसआईआर नेट 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को देश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम हर दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी।;

Update:2024-07-22 17:35 IST
TS Inter Results 2025TS Inter Results 2025
  • whatsapp icon

CSIR UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने  22 जुलाई, सोमवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET) 2024 का एजमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in के माध्यम से सीएसआईआर यूजीसी नेट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

दो पालियों में होगी एग्जाम 
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीएसआईआर नेट 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को देश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम हर दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य 
बता दें, एनटीए ने 16 जुलाई को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 सिटी स्लिप जारी कर दी है। नेट सिटी स्लिप में अभ्यर्थी का नाम, आवंटित परीक्षा और एग्जाम सेंटर सहित अन्य जानकारी शामिल हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक वैध आईडी प्रमाण के साथ अपना CSIR NET 2024 एडमिट कार्ड साथ ले कर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 

Similar News