CSEET July Result: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें परिणाम

CSEET July Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2024) का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जुलाई सत्र के लिए यह एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित हुई थी।

Updated On 2024-07-20 17:01:00 IST
AP SSC 10th Results 2025

CSEET July Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2024) का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। 

साल में चार बार होती है एग्जाम
सीएसईईटी का आयोजन साल में चार बार आयोजित की जाती है। ये एग्जाम जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर माह में होती हैं। जुलाई सत्र के लिए यह एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित हुई थी। प्रश्नपत्र में चार खंड थे, जिनमें से प्रत्येक में 35 प्रश्न शामिल थे। CSEET परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 120 मिनट का समय दिया गया था। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 या 2 अंक दिया गया और गलत उत्तरों के लिए कोई माइनस मार्किंग था।

पास प्रतिशत 
उत्तीर्णता (पास) मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को चार पेपरों में से प्रत्येक में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे। ICSI CSEET जुलाई का स्कोर रिजल्ट जारी होने की डेट से एक वर्ष के लिए वैध होगा। इस अवधि के दौरान, उम्मीदवार CS कार्यकारी परीक्षा के लिए रजिस्टेशन करने के पात्र होंगे। 
 

Similar News