CBSE 12th Compartment Exam 2024: कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित, छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे Timetable

CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। कक्षा 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।;

Update:2024-05-13 16:46 IST
UP Board ResultUP Board Result
  • whatsapp icon

CBSE 12th Result 2024: CBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। जो छात्र 12 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लिए थे वे आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। 

इस डेट को होगी कंपार्टमेंट परीक्षा 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। कोई छात्र अगर एक या दो विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक लाता है तो इसे उसकी कंपार्टमेंट माना जाएगा। ऐसे में छात्र को बोर्ड की सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल हो सकते हैं।

बता दें, इस साल 122170 या 7.54 प्रतिशत छात्रों को कंपार्टमेंट की एग्जाम देंगे। सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट एग्जाम जुलाई 2024 में आयोजित होगी। अभी ऑफिशियल डेट नहीं घोषित हुई है। इस  वर्ष लड़कों के मुकाबले 6.4 फीसदी लड़कियां अधिक उत्तीर्ण हुई हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52% और लड़कों का पास प्रतिशत 85.12%  है।

ऐसे चेक कर सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइमटेबल 
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर 'मुख्य वेबसाइट' विकल्प पर जाकर क्लिक कर दें।  
अब 'नवीनतम @ सीबीएसई' अनुभाग पर जाइए और 'सीबीएसई कंपार्टमेंट टाइम टेबल 2024' लिंक खोजे। 
आपको सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट शीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।  
अब जरूरत के लिए एक प्रिंट डाउनलोड कर रख लें। 

Similar News