CBSE Compartment Result: सीबीएसई 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे घोषित! जानें चेक करने का तरीका

CBSE Compartment Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

Updated On 2024-08-02 12:56:00 IST
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 डेटशीट जल्द होगी जारी

CBSE Compartment Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक पोर्टल results.cbse.nic.in पर विजिट करना होगा।

अगस्त के पहले हफ्ते में आएगा रिजल्ट
पिछले कुछ साल के रुझानों के मुताबिक, उम्मीद है कि कक्षा 12 के लिए CBSE Compartment Result 2024 अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा। 

15 जुलाई से शुरू हुई थी परीक्षा
कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित की थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तीन घंटे तक चली थी। इसके अलावा छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया गया।

13 मई को जारी हुआ था रिजल्ट
इस साल CBSE कक्षा 10 और 12 के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था। कक्षा 10 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 93.06 प्रतिशत रहा था। जबकि कक्षा 12 के लिए यह 87.98 प्रतिशत रहा।

परिणाम की ऐसे कर सकेंगे जांच?

  • उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'CBSE Compartment Result 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और रोल कोड सहित लॉगिन विवरण प्रदान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रिन पर प्रदर्शित होगा।

Similar News