CBSE Result 2024: कब जारी होगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे देख पाएंगे नतीजे?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लाखों छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द करेगा। सीबीएसई रिजल्ट से जुड़ी जानकारी यहां देखें।

Updated On 2024-05-03 15:39:00 IST
CBSE Date Sheet 2024

CBSE Result 2024:  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लगभग 39 लाख छात्र वर्तमान में अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे। 

इस दिन आएगा रिजल्ट
दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है। बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल पर लिखा है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं।

15 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं से 02 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गईं और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं।

जानें सीबीएसई सचिव ने क्या कहा?
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने पहले कहा था कि 10वीं और 12वीं कक्षा 2024 के परिणाम मई में जारी किए जाएंगे। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने वाली है और परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। 

परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक
सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक छात्र को 80 में से न्यूनतम 26 अंक प्राप्त करने होंगे। इसके साथ ही एक छात्र को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे कैसे चेक करें

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • क्लास 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब छात्र का रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • स्क्रीन पर सीबीएसई के परिणाम प्रदर्शित होंगे।
  • अब परिणाम को डाउनलोड करे लें।

Similar News