CBSE Board Result 2025 : क्या 6 मई को जारी होंगे सीबीएसई बोर्ड के नतीजे? जानिए सच्चाई

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए 44 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस समय बेसब्री से अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Updated On 2025-05-04 17:07:00 IST
CBSE

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए 44 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस समय बेसब्री से अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों की निगाहें लगातार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हुई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले साल यानी 2024 में CBSE ने 13 मई को रिजल्ट घोषित किए थे, ऐसे में इस बार भी मई के मध्य तक रिजल्ट आने की संभावना है।

फर्जी नोटिस वायरल 
इस बीच सोशल मीडिया पर एक कथित नोटिस वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया गया कि सीबीएसई बोर्ड के नतीजे 6 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे। इससे छात्रों और अभिभावकों के बीच काफी हलचल मच गई। लेकिन अब CBSE ने साफ कर दिया है कि यह नोटिस पूरी तरह फर्जी है और बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

छात्रों को सलाह
ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।

Similar News