CBSE Board Exam 2024: CBSE बोर्ड परीक्षा से पहले आया बड़ा अलर्ट, कुछ छात्रों को मिलेगी विशेष छूट

CBSE 10th, 12th Board Exams 2024: CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने परीक्षा में कुछ स्टूडेंट्स को छूट देने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आप यह सर्कुलर पढ़ें सकते हैं।

Updated On 2024-02-11 16:51:00 IST
CBSE Board Exam 2024

CBSE 10th, 12th Board Exams 2024: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष है। 15 फरवरी 2024 से सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स शुरू होने वाले हैं। सीबीएसई क्लास 10 और 12 के एडमिट कार्ड भी जारी कर चुका है। देशभर में लाखों स्टूडेंट्स जोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं। 

एग्जाम से पहले बोर्ड का नया सर्कुलर जारी
इस बीच CBSE ने एग्जाम से करीब 7 दिन पहले एक नया सर्कुलर जारी किया है। ये नोटिस बोर्ड एग्जाम 2024 में कुछ स्टूडेंट्स को मिलने वाली छूट के बारे में है। बोर्ड ने कहा है कि इन छात्रों की सहूलियत और सेहत का ध्यान रखते हुए एक्सपर्ट से सलाह लेकर ये फैसला लिया गया है।

छात्रों को मिलेंगी कुछ सुविधाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि पहले भी ऐसे छात्रों को कुछ सुविधाएं दी जाती थीं, लेकिन इस साल से इसमें इजाफा किया जा रहा है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में किसे मिलेगी छूट
अगर आप CBSE 10th या 12th क्लास की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं, लेकिन आप टाइप 1 मधुमेह यानी डायबिटीज से ग्रसित हैं, तो बोर्ड की तरफ से आपको एग्जाम हॉल में कुछ खास सुविधाएं दी जाएंगी।

  • शुगर की दवा लेकर एग्जाम हॉल में जाने की छूट।
  • कैंडी या चॉकलेट लेकर एग्जाम हॉल में जाने की छूट।
  • ग्लूकोमीटर और ग्लूकोज टेस्टिंग स्ट्रिप्स लेकर जाने की छूट।
  • केला, सेब, संतरा जैसे फल लेकर परीक्षा केंद्र में जाने की छूट।
  • कोई हाई प्रोटीन डायट वाले स्कैक्स लेकर जाने की छूट।
  • ग्लूकोज की रेगुलर मॉनिटरिंग मशीन या इंसुलिन पंप्स की छूट।

कुछ सावधानियां बरतनी होंगी...

  • आपको रजिस्ट्रेशन या एलओसी सबमिशन के समय ही बताना होगा कि आपको टाइप-1 डायबिटीज है।
  • परीक्षा के दिन एग्जाम शुरू होने से कम से कम 45 मिनट (सुबह 9.45 बजे तक) पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।
  • स्कूल, स्टूडेंट या पैरेंट को परीक्षा से एक दिन पहले सीबीएसई एग्जाम सेंटर पर पहुंचकर सेंटर सुपरिटेंडेंट को उन सामानों की जानकारी देनी होगी जो छात्र एग्जाम में ले जाने वाले हैं।
  • मशीनें ले जाने के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट का लेटर, गार्जियन की अंडरटेकिंग सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

Similar News