CBSE Board Exam 2024: 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा शुरू, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

CBSE Board Exam 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से शुरू है। सोमवार को 10वीं कक्षा का संस्कृत विषय की परीक्षा है। वहीं, 12वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा है। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी। बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा केंद्र समय पर पहुंचने और छात्रों को एडमिट कार्ड व जरूरी दस्तावेज रखने की हिदायत दी है।

Updated On 2024-02-18 19:55:00 IST
CBSE Board Exam 2024

CBSE Board Exam: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से शुरू है। सोमवार को 10वीं कक्षा का संस्कृत विषय की परीक्षा है। वहीं, 12वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा है। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी। बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा केंद्र समय पर पहुंचने और छात्रों को एडमिट कार्ड व जरूरी दस्तावेज रखने की हिदायत दी है।

मुख्य परीक्षा को लेकर छात्रों में डर बना रहता है। जिसके लिए छात्र मेडिटेशन का सहारा ले रहे हैं। साथ ही, योग कर रहे हैं। कुछ छात्र सोशल मीडिया से दूरी बनाते दिखाई दे रहे हैं। जिससे परीक्षा पर कोई असर न पड़े। इसके लिए छात्रों द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है।

तनाव को दूर करने के लिए छात्र ले रहे मेडिटेशन का सहारा
छात्रों ने बताया कि अधिक से अधिक सैंपल पेपर्स हल किए हैं। इससे पहले की अपेक्षा आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। इसके साथ ही, परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी हुई है। कुछ छात्रों ने बताया कि सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन करते हैं। पढ़ाई के बीच अन्य गतिविधियां जैसे आउटडोर खेल, योग व व्यायाम कर रहे हैं। जिसके कारण मस्तिष्क पर अनावश्यक तनाव ना पड़े।

शिक्षा निदेशालय ने जारी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
शिक्षा विभाग ने छात्रों को परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं।
एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए सभी छात्र एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें।
परीक्षा कक्ष में सामान शेयर करने की अनुमति नहीं रहेगी, इसलिए अपनी स्टेशनरी साथ लेकर आएं।
परीक्षा हॉल में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या किसी अनुचित साधन को ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

Similar News