CBSE 10th Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10वीं बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम डेट जारी, यहां जानें कब आएंगे नतीजे

CBSE 10th Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10 वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा इस बार 15 जुलाई को हो सकती है। इसका रिजल्ट जुलाई के आखरी माह में जारी होंगे।

Updated On 2024-05-13 16:00:00 IST
Maharashtra HSC Result 2024

CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र शामिल हुए थे वे, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जुलाई में होगी एग्जाम 
बता दें, सीबीएसई 10 वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा इस बार 15 जुलाई को हो सकती है। इसका रिजल्ट जुलाई के आखरी माह में जारी होंगे। जो छात्र एक या दो विषय में फेल हुए हैं वो आधिकारिक वेबसाइड cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं। इस साल 132337 यानी 5.91 प्रतिशत छात्र कंपार्टमेंट कैटेगरी में है। 

कौन छात्र दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा 
ऐसे छात्र जो पांच में से दो विषय में फेल हुए हैं वे कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे। साथ ही इंटरनल असेसमेंट के सभी विषयों में पास होना अनिवार्य है। बाहरी एग्जाम में दो से ज्यादा विषय व इंटरनल असेसमेंट में एक भी विषय में फेल होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा।

लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया
इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा है। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के नतीजे आज ही जारी किए हैं। 12वीं के मुकाबले 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक है। 10वीं में इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% है।

Similar News