CA Inter, Final Result 2024: सीए का रिजल्ट जारी, शिवम मिश्रा ने किया टॉप, ऐसे करें चेक

CA Inter, Final Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटर और फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीए फाइनल एग्जाम में शिवम मिश्रा ने 83.33% (500 अंक) अंक प्राप्त कर टॉप किया।

Updated On 2024-07-11 14:10:00 IST
AP SSC 10th Results 2025

CA Inter, Final Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटर और फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। सीए फाइनल एग्जाम में शिवम मिश्रा ने 83.33% (500 अंक) अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर वर्षा अरोड़ा हैं, जबकि 3 स्थान पर किरण मनराल और गिलमन सलीम अंसारी का नाम हैं। 

सीए इंटर परीक्षा का परिणाम 
वहीं, सीए इंटर एग्जाम में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय को 89.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। आल इंडिया में पहली रैंक प्राप्त की है। वहीं दूसरे स्थान पर युज सचिन करिया और योग्य ललित चांडक 89.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर मंजीत सिंह भाटिया और हिरेश काशीरामका हैं। 

बता दें, ग्रुप I लास्ट ईयर में कुल 74887 उम्मीदवारों ने एग्जाम दी थी, जिनमें से 20479 पास हुए हैं औसत पास प्रतिशत 27.35 फीसदी है। वहीं  ग्रुप II में 58891 कैंडिडेट्स एग्जाम में भाग लिए थे। जिसमें कुल 21408 पास हुए है। पास प्रतिशत 36.35 फीसदी है। दोनों ग्रुप में 35819 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 7122 सफल हुए हैं।

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले official Website-icai.nic.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज परCA Final और Intermediate Result लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। और सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • आखरी में इसे चेक कर प्रिंट निकाल कर रख लें। 

इस डेट को हुई थी परीक्षा
इस वर्ष इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की एग्जाम 3, 5 और 7 मई को हुई थी, और ग्रुप 2 की एग्जाम 9, 11 और 13 मई को आयोजित की गई थी। फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 8 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 14 और 16 मई को हुई थी। संस्थान ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है। 

Similar News