ICAI CA Foundation 2024 Admit Card: सीए फाउंडेशन जून का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI CA Foundation Admit Card 2024 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन जून, 2024 सत्र का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Updated On 2024-06-05 18:29:00 IST
Bihar Board 10th Result 2024

ICAI CA Foundation Admit Card 2024 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन जून, 2024 सत्र का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-icai.org. के माध्यम से अपना आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।  बता दें, सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून, 2024 को होगी।

मॉक टेस्ट आयोजित
ICAI सीए फाउंडेशन सीरीज III मॉक टेस्ट लिंक भी सक्रिय होगा। उम्मीदवार 5 जून से 12 जून तक सीए फाउंडेशन सीरीज III मॉक टेस्ट में भाग ले सकते हैं। इससे पहले, आईसीएआई ने जून 2024 के लिए सीए फाउंडेशन सीरीज I मॉक टेस्ट 29 अप्रैल से 2 मई तक और सीए फाउंडेशन 2024 मॉक सीरीज II 22 मई से 29 मई तक आयोजित किया था।

परीक्षा पैटर्न
सीए फाउंडेशन एग्जाम में चार पेपर होगा, पेपर 1 और पेपर 2 सब्जेक्टिव टाइप होंगे और पेपर 3 और पेपर 4 ऑब्जेक्टिव होंगे। प्रत्येक पेपर में 100 अंकों का वेटेज होता है, जो पूरी परीक्षा के लिए कुल 400 अंकों का होता है। नेगेटिव मार्किंग केवल ऑब्जेक्टिव पेपर पर लागू होगी। जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। 

बता CA Foundation परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, सभी चार पेपरों को मिलाकर कुल 55% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नाम,पता दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद चेक करके उसे डाउनलोड कर रख ले। 

Similar News