Odisha Matric 10th Result 2025: ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 94.93% विद्यार्थी पास, ऐसे करें चेक 

Odisha Matric 10th Result 2025: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओडिशा ने आज कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसका सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Updated On 2025-05-03 13:53:00 IST
ICSE 10th Result 2025 out

Odisha Matric 10th Result 2025: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओडिशा ने आज कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसका सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो भी छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। इस साल कक्षा 10वीं में कुल पास प्रतिशत 94.93% दर्ज किया गया है, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर है।

इसके अलावा, बोर्ड ने स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (उन छात्रों के लिए जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया था) और संस्कृत छात्रों के लिए मध्यमा परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। बीएसई के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने बताया है कि रिजल्ट शाम 6 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

पूरक परीक्षा का मिलेगा मौका 
उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे। जो छात्र इसमें असफल रहते हैं, उन्हें पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर कोई छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो वह उत्तर पुस्तिका पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है।

कैसे चेक करें ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2025:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं।
  • "वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और नाम दर्ज करें।
  • "परिणाम खोजें" पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें या उसका प्रिंट निकाल लें।

रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, विषयवार अंक, कुल अंक, ग्रेड और उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण की स्थिति दर्ज होगी। सभी छात्र सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट की एक प्रति संभालकर रखें जब तक कि आधिकारिक मार्कशीट स्कूल से प्राप्त न हो जाए।
 

Similar News