Bihar Sakshamta Pariksha: जारी हुई बिहार सक्षमता परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-शीट, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति

Bihar Sakshamta Pariksha: बिहार सक्षमता परीक्षा आंसर शीट पर उठाई गई आपत्ति केवल तभी स्वीकार होंगी जब उम्मीदवार इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। निर्धारित फीस जमा नहीं करने वाले उम्मीदवारों का अनुरोध स्वीकार नहीं होगा।

Updated On 2024-03-15 17:59:00 IST
Bihar Sakshamta Pariksha

Bihar Sakshamta Pariksha: बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर शीट जारी कर दी गई है। कैंडिडेट आंसर शीट आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in  पर जा कर चेक कर सकते है। परीक्षा का आयोजन बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से किया गया था। इसका आयोजन 26 फरवरी से 6 मार्च तक दो पालियों में हुआ था। 

दो पाली में हुई परीक्षा
दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई थी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई थी। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। जारी प्रोविजनल आंसर शीट पर अभ्यर्थी 17 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 50 रुपए निर्धारित शुल्क का जमा करना होगा। उम्मीदवार मोबाइल नंबर, पासवर्ड के साथ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

इस डेट को जारी होगा रिजल्ट 
बता दें, परीक्षा के लिए कुल 2,32,190 शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन किया था।  प्रोविजनल आंसर शीट पर प्राप्त आपत्तियों के निटपारे के बाद बीएसईबी फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी करेगा। रिजल्ट 23 मार्च को जारी हो सकता है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का कई स्तर पर वेरिफिकेशन होगा। 

गौरतलब है कि एग्जाम के लिए आवेदन 1 फरवरी से मांगे गए थे। जो 15 फरवरी 2024 तक भरे गए थे। नोटिफिकेशन 1 फरवरी को जारी किया हुआ था। इस परीक्षा का आयोजन बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए किया गया था। 

आज यानि 15 मार्च से बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन हो रहा है। पहली पाली के लिए 415 परीक्षा केंद्र और दूसरी पाली के लिए 277 केंद्र बनाए गए हैं।  पहली पाली में 2 लाख 14 हजार और दूसरी पाली में 1 लाख 60 हजार उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।

Similar News