MP BAMS Exam: आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस फाइनल ईयर की परीक्षा का टाइम टेबल निरस्त; आयुर्विज्ञान मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना
MP BAMS Exam: प्रदेश के आयुर्वेद कॉलेजों में अध्ययनरत बीएएमएस फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा का टाइम टेबल निरस्त कर दिया गया है।
By : Shivam Garg
Updated On 2024-01-31 19:14:00 IST
MP BAMS Exam: मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर से सम्बद्ध प्रदेश के सभी आयुर्वेद कॉलेजों में अध्ययनरत बीएएमएस फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा का टाइम टेबल निरस्त कर दिया गया है। 30 जनवरी को जारी उनके प्रवेश पत्र भी निरस्त कर दिए गए हैं।
अधिसूचना जारी
आयुर्विज्ञान मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन की जारी अधिसूचना के अनुसार बीएएमएस दिृतीय वर्ष के मूल्यांकन में देरी के कारण रिजल्ट घोषित नहीं पाया। इसके कारण परीक्षा का टाइम टेबल निरस्त किया गया।
जल्द नया टाइम टेबल होगा जारी
इससे पहले एमयू प्रशासन ने बीएएमएस फाइनल ईयर की परीक्षा के दो प्रश्न पत्र की तारीख आगे बढ़ाई थी। एमयू प्रशासन के अनुसार जल्द ही परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी होगा।