नीट यूजी उम्मीदवारों को बड़ी राहत: बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त हुए कैसे छोड़ें सीट? जानिए MCC का नया नियम

NEET UG: एमसीसी ने नीट यूजी उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है, अब बिना सुरक्षा जमा राशि जब्त किए सीट छोड़ सकेंगे।

Updated On 2025-08-21 12:36:00 IST

NEET UG Counselling 2025

NEET UG 2025: नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है, इस बीच मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने राउंड-1 में रिपोर्ट की गई सीट छोड़ने का मौका दिया है, वह भी बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त हुए। अब स्टूडेंट्स बिना सुरक्षा जमा राशि जब्त किए सीट छोड़ सकेंगे।

MCC का नया नियम

MCC द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 सुबह 11:00 बजे से 25 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक अपनी सीट छोड़ सकते हैं। यह कदम खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है जो आगे के राउंड में बेहतर कॉलेज की उम्मीद कर रहे हैं।

इस्तीफा कैसे करें?

  • उम्मीदवार को आवंटित कॉलेज में फिजिकल रूप से रिपोर्ट करना होगा।
  • कॉलेज MCC के ऑनलाइन पोर्टल पर आपका त्यागपत्र अपलोड करेगा।
  • अगर कॉलेज पोर्टल पर इस्तीफा अपलोड नहीं करता है, तो आपका इस्तीफा अमान्य माना जाएगा।

बता दें, MCC ने साफ कर दिया है कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों का इस्तीफा वैध माना जाएगा, जिनका आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया गया हो।

Tags:    

Similar News