MP Atithi Shikshak Bharti 2025: एमपी में अतिथि शिक्षकों को लेकर खुशखबरी, 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती शुरू; जानें कैसे करें आवेदन
रिक्त पदों की जानकारी एजुकेशन पोर्टल-3.0 पर पहले ही अपलोड कर दी गई है। पूरी प्रक्रिया GFMS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन हो रही है। बता दें, 26 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह अलग-अलग चरणों में पूरी की जाएगी।
EMRS Teacher Bharti 2025
MP Atithi Shikshak Bharti 2025: अगर आप मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग मिलकर 70 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। अच्छी बात ये है कि इस भर्ती के लिए किसी लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है, बल्कि चयन केवल शैक्षणिक योग्यता और स्कोरकार्ड के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
रिक्त पदों की जानकारी एजुकेशन पोर्टल-3.0 पर पहले ही अपलोड कर दी गई है। पूरी प्रक्रिया GFMS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन हो रही है। बता दें, 26 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह अलग-अलग चरणों में पूरी की जाएगी।
पहला चरण (26 जून – 3 जुलाई 2025)
- 26-29 जून: रिक्तियों की एंट्री
- 30 जून: रिक्तियों का प्रदर्शन
- 30 जून – 2 जुलाई: पिछली बार के गेस्ट टीचर्स द्वारा उपस्थिति रिक्वेस्ट
- 1 – 3 जुलाई: रिक्वेस्ट का वेरिफिकेशन
दूसरा चरण (5 जुलाई – 12 जुलाई 2025)
- 5 – 7 जुलाई: स्कूल विकल्प भरना
- 9 जुलाई: मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटन
- 10 – 12 जुलाई: उपस्थिति दर्ज और वेरिफिकेशन
कौन कर सकता है आवेदन?
- प्राथमिक शिक्षक: 12वीं + D.Ed
- माध्यमिक शिक्षक: ग्रेजुएट (BA/B.Com/B.Sc) + D.Ed/B.Ed
- उच्च माध्यमिक शिक्षक: पोस्ट ग्रेजुएट (MA/M.Sc/M.Com) + B.Ed
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयुसीमा 18 से 45 वर्ष तय की गई है।
वेतनमान: ₹10,000 से ₹18,000 तक
शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं
जरूरी डॉक्यूमेंट्स:
आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, आधार कार्ड, समग्र आईडी, और यदि उपलब्ध हो तो MP TET पास अंकसूची भी अपलोड करनी होगी। TET पास उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार GFMS पोर्टल पर जाएं।
- अपना स्कोरकार्ड लॉगिन करके देखें या अपडेट करें।
- यदि कोई नई योग्यता जुड़ी है तो “अनलॉक” प्रक्रिया अपनाएं।
- OTP वेरिफाई करें, योग्यता जोड़ें और संकुल प्राचार्य से सत्यापन कराएं।
- लॉगिन करके नया स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
- यह भर्ती पूरी तरह ऑनलाइन होगी, कोई भी ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा
- Guest Teachers की सेवाएं अस्थायी होंगी और नियमित शिक्षक की उपलब्धता पर स्वतः समाप्त हो जाएंगी
- “हमारे शिक्षक” ऐप के माध्यम से उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य है