MCU: एडमिशन के लिए सीएलसी राउंड जारी, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

MCU Admission: MCU भोपाल में सत्र 2025-26 के लिए CLC राउंड से एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। 30 जुलाई तक MP Online पोर्टल से करें आवेदन। जानिए कोर्स की डिटेल्स।

Updated On 2025-07-23 18:38:00 IST
एमसीयू भोपाल।MCU Bhopal
  • whatsapp icon

MCU Admission: राजधानी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड के जरिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। 30 जुलाई तक विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा, खंडवा और दतिया परिसरों में संचालित नियमित पाठ्यक्रमों में रिक्त स्थानों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है।

प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पोर्टल एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 30 जुलाई, 2025 रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। न्यू मीडिया तथा मीडिया रिसर्च में एम.एससी. तथा मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट में एम.बी.ए के साथ ही मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स एंड एनीमेशन, फिल्म एंड कम्युनिकेशन स्टडीज और मेरिया रिसर्च में बीएससी, प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग में बीटेक तथा एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशनस, जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग तथा इंग्लिश जर्नलिज्म में बी.ए. आदि स्नातक स्तर के कोर्सेस में प्रवेश लिया जा सकता है।

1 साल का पाठ्यक्रम शुरू

विश्वविद्यालय पहली बार छह विषयों में एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू कर रहा है। यह पाठ्यक्रम उन आवेदकों के लिए है जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है। इन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News