NEET UG 2025: मणिपुर नीट यूजी मेरिट लिस्ट जारी, देखें किसने मारी बाजी
मेरिट लिस्ट में शामिल योग्य उम्मीदवार अब राज्य स्तरीय सीट आवंटन काउंसलिंग के लिए तैयार हो जाएं। DHS मणिपुर द्वारा 14 अगस्त 2025 को सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
NEET MDS 2025 Cut-Off Percentile Reduced
NEET UG 2025 : मणिपुर स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DHS) ने NEET UG 2025 की राज्य सरकार, एनआरआई और मैनेजमेंट कोटा सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में वे उम्मीदवार शामिल हैं जो राज्य में MBBS, BDS, BASLP और BPT कोर्स में दाखिले के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट manipurhealthdirectorate.mn.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और काउंसलिंग से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
किसने मारी बाजी?
- सरकारी कोटा में जनककुमार टेकचाम टॉपर रहे, जिन्होंने 561 अंक और ऑल इंडिया रैंक 7864 हासिल की।
- मैनेजमेंट कोटा में तान्वी बोरडोलोई डेका ने 477 अंक और AIR 81,777 के साथ पहला स्थान पाया।
- एनआरआई कोटा में एकमात्र उम्मीदवार रेबाउन नगासेपाम ने 154 अंक और AIR 10,39,201 हासिल की।
काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट
मेरिट लिस्ट में शामिल योग्य उम्मीदवार अब राज्य स्तरीय सीट आवंटन काउंसलिंग के लिए तैयार हो जाएं। DHS मणिपुर द्वारा 14 अगस्त 2025 को सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया जाएगा। आवंटित सीट पाने वाले उम्मीदवारों को 14 अगस्त से 24 अगस्त 2025 के बीच संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
ऐसे चेक करें मणिपुर NEET UG 2025 मेरिट लिस्ट
- उम्मीदवार manipurhealthdirectorate.mn.gov.in पर जाएं।
- अब “Manipur NEET UG 2025 Merit List” लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट PDF खुलेगी।
- अपना नाम, रैंक और अन्य डिटेल चेक करें।
- पीडीएफ को डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।