JEE Main 2026: परीक्षा में वर्चुअल कैलकुलेटर की नहीं होगी अनुमति, NTA ने जारी किया संशोधित नोटिस
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक, JEE Main 2026 का पहला सत्र 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा।
JEE Main 2026: इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने स्पष्ट कर दिया है कि JEE Main 2026 परीक्षा में किसी भी तरह के वर्चुअल या ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति नहीं होगी।
यह घोषणा इसलिए की गई क्योंकि 31 अक्टूबर को जारी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में एक टाइपिंग एरर के चलते छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।
क्या थी गलती?
NTA की वेबसाइट पर पहले जारी सूचना बुलेटिन में लिखा गया था कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान “एक ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर उपलब्ध होगा।” हालांकि अब एनटीए ने साफ किया है कि यह सुविधा सामान्य परीक्षाओं के लिए होती है, JEE Main परीक्षा के लिए नहीं।
संशोधित सूचना बुलेटिन जारी
NTA ने अब JEE Main 2026 के लिए संशोधित सूचना बुलेटिन जारी कर दिया है। एजेंसी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे नई फाइल को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें और पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें। एनटीए ने पुराने बुलेटिन में हुई टाइपिंग त्रुटि और उससे छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है।
जनवरी में होगी JEE Main परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक, JEE Main 2026 का पहला सत्र 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तय की गई है। वहीं, एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी समयसीमा रात 11:50 बजे तक रखी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- अब “Candidate Activity Board” सेक्शन में जाकर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें भविष्य के लिए।
NTA का उद्देश्य
एनटीए ने इस स्पष्टीकरण के जरिए यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा से पहले किसी भी छात्र को भ्रम या असमंजस का सामना न करना पड़े। एजेंसी ने कहा कि JEE Main जैसी कंपेटिटिव परीक्षा में समान अवसर और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है।