JEE Advanced 2025: माजिद मुजाहिद हुसैन बने मध्यप्रदेश टॉपर, AIR 3 हासिल कर रच दिया इतिहास!

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से माजिद मुजाहिद हुसैन ने कमाल कर दिखाया है। माजिद ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है

Updated On 2025-06-02 12:58:00 IST

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से माजिद मुजाहिद हुसैन ने कमाल कर दिखाया है। माजिद ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है और प्रदेश के टॉपर बनकर उभरे हैं। पहले स्थान पर रहे राजस्थान कोटा से रजित गुप्ता और दूसरे स्थान पर सक्षम जिंदल, जो कि कोटा से ही हैं।

खुद पर करें भरोसा
माजिद का कहना है, "सफलता के लिए सबसे ज़रूरी है खुद पर भरोसा। जब आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो मानसिक तनाव से दूर रहते हैं और प्रदर्शन बेहतर होता है।"

जबलपुर के देव कौरव का कैमिस्ट्री में शत-प्रतिशत स्कोर
जबलपुर के देव कौरव ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए AIR 159 हासिल की है। खास बात यह रही कि उन्होंने केमिस्ट्री में पूरे 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं – जो कि अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

भोपाल के हमजा ने सुधारी रैंक
भोपाल के मोहम्मद हमजा की इस बार ऑल इंडिया रैंक 1595 आई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिससे JEE Advanced में रैंक 17,000 के करीब चली गई थी। लेकिन इस बार उन्होंने ना सिर्फ वापसी की, बल्कि रैंक में भी जबरदस्त सुधार किया।

JEE Advanced 2025 का आयोजन IIT कानपुर ने किया
इस साल JEE Advanced 2025 का आयोजन IIT कानपुर द्वारा 18 मई को दो शिफ्ट में कराया गया। देशभर से 2.50 लाख छात्रों ने क्वालीफाई किया, जिसमें से 23 IITs की 17,740 सीटों के लिए टॉपर्स की रेस लगी थी।

Tags:    

Similar News