IGNOU Admission 2025: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की तारीख बढ़ाई, अब इस डेट तक करें आवेदन

इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2025 थी। इग्नू हर साल जनवरी और जुलाई में एडमिशन प्रक्रिया चलाता है।

Updated On 2025-08-16 14:32:00 IST

IGNOU 

IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए दाखिले की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2025 थी। इग्नू हर साल जनवरी और जुलाई में एडमिशन प्रक्रिया चलाता है। इस बार छात्रों को 300 से ज्यादा कोर्सेस में दाखिला लेने का मौका मिल रहा है।

इग्नू में उपलब्ध कोर्सेस

  1. 48 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (जैसे – B.A., B.Com., BBA)
  2. 75 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (जैसे – M.A., M.Sc., MBA)
  3. डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स
  4. सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम्स
  5. यानी छात्रों के पास विभिन्न विषयों और करियर विकल्पों के लिए ढेरों अवसर मौजूद हैं।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • अब “New Registration” पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल व पासवर्ड डालकर नया अकाउंट बनाएं।
  • अब लॉगिन करके अपने मनचाहे कोर्स (ODL या Online Mode) का चयन करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क विवरण दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट आदि) अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और रसीद डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
Tags:    

Similar News