IGNOU Admission 2025: जुलाई सत्र में दाखिले की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तक बढ़ी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

IGNOU July 2025 Admission: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम्स के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन।

Updated On 2025-10-02 16:40:00 IST

IGNOU July Session Admission 2025

IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह डेडलाइन सितंबर में थी।

सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित कोर्स को छोड़कर सभी प्रोग्राम्स के लिए यह सुविधा दी गई है। ऑनलाइन उपलब्ध कोर्स की सूची छात्र iop.ignouonline.ac.in पर देख सकते हैं और इच्छानुसार आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Admission 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • 'Register Online' सेक्शन में 'Fresh Admissions' पर क्लिक करें।
  • 'New Registration' टैब चुनें और सभी डिटेल्स भरें।
  • यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन सबमिट करें।
  • चुने हुए प्रोग्राम के लिए फीस जमा करें और कन्फर्मेशन पेज सेव कर लें।

IGNOU Admission 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट साइज फोटो (100 KB तक)
  • स्कैन सिग्नेचर (100 KB तक)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र (200 KB तक)
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC के लिए, 200 KB तक)
  • अनुभव प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)

IGNOU ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन प्रोग्राम्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को केवल डिजिटल स्टडी मटेरियल मिलेगा, प्रिंटेड किताबें नहीं भेजी जाएंगी।

अगर छात्र ऑनलाइन लर्निंग में सहज नहीं हैं तो वे ODL मोड से ignouadmission.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News