ICAI CA September Result 2025: आज घोषित हो सकते हैं सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के नतीजे
ICAI CA September Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए सितंबर परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है।
WBSEDCL Vacancy 2025
ICAI CA September Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए सितंबर परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। संस्थान आज यानी 3 नवंबर 2025 को CA Final, Intermediate और Foundation परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
कब जारी होंगे रिजल्ट? जानिए टाइमिंग
ICAI की ओर से जारी नोटिस के अनुसार-CA Final और Intermediate परीक्षा परिणाम: दोपहर 2 बजे तक घोषित किए जा सकते हैं। CA Foundation परीक्षा परिणाम शाम 5 बजे तक जारी होंगे।
इन परिणामों के साथ ही ICAI फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल सभी स्तरों के लिए पास प्रतिशत (Pass Percentage) और मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा।
कब हुई थीं परीक्षाएं
सितंबर 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं की डिटेल्स इस प्रकार हैं-
CA Foundation Exam 2025: 16, 18, 20 और 22 सितंबर
CA Intermediate Exam 2025
- ग्रुप 1: 4, 7 और 9 सितंबर
- ग्रुप 2: 11, 13 और 15 सितंबर
CA Final Exam 2025
- ग्रुप 1: 3, 6 और 8 सितंबर
- ग्रुप 2: 10, 12 और 14 सितंबर
सभी परीक्षाएं देशभर के निर्धारित ICAI परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक आयोजित की गई थीं।
ऐसे करें ICAI CA Result 2025 डाउनलोड
- सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक “CA September 2025 Result” पर क्लिक करें।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।