HP CET Exam Date 2026: एचपी सीईटी यूजी-पीजी परीक्षा का शेड्यूल जारी, मई में होंगे एग्जाम
HP CET Exam Date 2026: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा HP Common Entrance Test (HPCET 2026) का पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है।
HP CET Exam Date 2026: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा HP Common Entrance Test (HPCET 2026) का पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ने बताया कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जैसे बी.टेक और बी.फार्मेसी (Direct Entry) की परीक्षा 10 मई 2026, रविवार को सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों, एमसीए, एमबीए और एमबीए (T&HM)—की परीक्षा भी उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ली जाएगी।
एचपीसीईटी 2026 हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से संबद्ध कॉलेजों, यूनिवर्सिटी स्कूलों और ऑफ-कैंपस संस्थानों में UG और PG कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। हालांकि, HPTU ने अभी HP CET 2026 Application Form की तारीख जारी नहीं की है। आवेदन शुरू होते ही उम्मीदवार himtu.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
HP CET 2026: आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाएं।
- अब “HP CET 2026” सेक्शन में जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें।
- अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी सही-सही भरें।
- फोटो, सिग्नेचर और मार्कशीट सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी विवरण जांच लें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म की डाउनलोड कॉपी निकालें और प्रिंट कर सुरक्षित रखें।