AISSEE 2026: सैनिक स्कूल में दाखिले का सपना देख रहे हैं? कल आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

Updated On 2025-11-08 13:08:00 IST

AISSEE 2026: अगर आप अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, तो अब देरी न करें। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2026) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर, 2025 है। कक्षा 6 और 9 में एडमिशन चाहने वाले छात्र या उनके अभिभावक तुरंत आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

फीस भुगतान और फॉर्म सुधार की तारीखें

पंजीकृत उम्मीदवार 10 नवंबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। इसके बाद 12 से 14 नवंबर 2025 तक फॉर्म करेक्शन विंडो खुलेगी। हालांकि उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसी जानकारियां एडिट नहीं की जा सकेंगी। बाकी डिटेल्स जैसे माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो, सर्टिफिकेट्स और परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता में बदलाव की अनुमति होगी।

कब होगी परीक्षा?

AISSEE 2026 की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2026 (रविवार) को देशभर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन (पेन-पेपर मोड) में होगी।

आयु सीमा

  1. कक्षा 6 के लिए: छात्र की उम्र 31 मार्च 2026 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. कक्षा 9 के लिए: उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

  1. जनरल/OBC/डिफेंस/एक्स-सर्विसमैन – ₹850
  2. SC/ST उम्मीदवारों – ₹700

परीक्षा पैटर्न

कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा:

अवधि: 150 मिनट

कुल प्रश्न: 125

कुल अंक: 300

माध्यम: हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाएं

कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा:

अवधि: 180 मिनट

कुल प्रश्न: 150

कुल अंक: 400

माध्यम: अंग्रेजी

पासिंग क्राइटेरिया

सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को हर सेक्शन में 25% और कुल मिलाकर 40% अंक जरूरी होंगे। जबकि एससी और एसटी छात्रों को पासिंग मार्क्स की बाध्यता नहीं होगी।

आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाएं।
  • “Sainik School Society” टैब पर क्लिक करें।
  • “Registration for AISSEE-2026” लिंक चुनें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • आवेदन सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
Tags:    

Similar News