अब रोबोट करेगा हर घर में ''डोमिनोज'' का पिज्जा डिलीवर

कंपनी ने इसे डेवलप करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार्टअप मैराथन रोबोटिक्स की मदद ली है।;

Update:2016-03-19 00:00 IST
अब रोबोट करेगा हर घर में डोमिनोज का पिज्जा डिलीवर
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. अब डोमिनोज ने पिज्जा डिलिवरी रोबोटिक डिलिवरी व्हीकल प्रोटोटाइप पेश की है जो कस्टमर्स के घर पिज्जा पहुंचाएगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और इस आधार पर इसमें सुधार किए जा रहे हैं। कंपनी ने इस प्रोटोटाइप को DRU (डोमिनोज रोबोटिक यूनिट) का नाम दिया है।
 
BGR के मुताबिक डोमिनोज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक डोन मीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह रोबोट नए अवसरों को जन्म देने की शुरुआत कर रहा है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया व दुनियाभर में डोमिनोज के लिए एक नई मुहिम शुरू करने वाला है

कैसे काम करेगा यह रोबोट
चार पहिए वाले इस रोबोटिक व्हीकल में पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक्स रखने के लिए हॉट एंड कोल्ड कंपार्टमेंट बनाया गया है। कस्टमर्स को डोमिनोज द्वारा दिया गया पासकोड इस व्हीकल में एंटर करना होगा जिसके बाद इसका बॉक्स ओपन होगा। कंपनी ने इसे डेवलप करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार्टअप मैराथन रोबोटिक्स की मदद ली है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, ख़बर से जुड़ी अन्य जानकारी -  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News