IMD Forecast July 10: MP-UP और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में गुरुवार 10 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट। जानिए किन जिलों में हो सकती है मूसलधार बारिश?

Updated On 2025-07-10 10:28:00 IST

आज (11 जुलाई 2025 को) का मौसम अपडेट, 22 राज्यों में अलर्ट 

IMD Weather Rain Alert 10 july 2025 : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार (10 जुलाई) को भी यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून की स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। एमपी के 36 और राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। दिल्ली में अगले पांच दिन बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है। जानें किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। दिल्ली-NCR से लेकर एमपी, यूपी और उत्तराखंड तक लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

IMD Weather 10 july 2025 : किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?  

दिल्ली में कल से होगी तेज बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली में अब तक मॉनसून की बारिश बहुत छिटपुट रही है। लेकिन 11 जुलाई से तेज बारिश का अनुमान है। खासतौर पर 13 जुलाई की रात से लेकर 14 जुलाई की सुबह तक यहां भारी वर्षा हो सकती है। नजफगढ़ में बुधवार को 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

उत्तर प्रदेश: कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। जबकि, पूर्वांचल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। IMD ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि,

मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, मेरठ, नोएडा, मथुरा, अलीगढ़ सहित कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट, स्कूलों में अवकाश घोषित
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जुलाई तक पूरे राज्य में रुक-रुक कर तेज बारिश होगी। देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले में स्थिति चिंताजनक है। देहरादून में 12 तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने को कहा गया है।

हरियाणा में 16 जिलों में बारिश का अलर्ट 
हरियाणा में गुरुवार, 10 जुलाई को 16 जिलों में बारिश का अलर्ट है। यमुनानगर और करनाल जिले में ऑरेंज अलर्ट जबकि, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भी तेज बारिश का दौर लौटेगा
राजस्थान में 11 जुलाई से तीसरे दौर की भारी बारिश शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 3 जिलों में तेज बारिश और 27 जिलों में सामान्य बारिश का अनुमान जताया है।

मध्य प्रदेश: 14 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार (10 जुलाई) को 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, मंडला, शहडोल, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, उमरिया, अनूपपुर जिलों में 8 इंच तक बारिश संभावित है। जबकि, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली जिलों में 4.5 इंच पानी गिर सकता है।

Tags:    

Similar News