Mann Ki Baat 129 Episode: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर खेल-विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं भारत की बड़ी उपलब्धियां

मन की बात के 129वें एपिसोड में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष, कुंभ, राम मंदिर और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बात की। जानिए मन की बात की बड़ी बातें।

Updated On 2025-12-28 13:20:00 IST

मन की बात के 129वें एपिसोड में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष, कुंभ, राम मंदिर और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बात की।

Mann Ki Baat 129 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। यह वर्ष 2025 का आखिरी एपिसोड था, जिसमें प्रधानमंत्री ने बीते साल की बड़ी उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ-साथ आने वाले साल 2026 की चुनौतियों और संभावनाओं पर भी बात की।

2025 की यादें और देश की सामूहिक उपलब्धियां

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि नया साल आने वाला है और ऐसे समय में पूरा बीता हुआ वर्ष आंखों के सामने घूम जाता है। उन्होंने कहा कि 2025 ने भारत को ऐसे कई पल दिए, जिन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा और हर नागरिक को गर्व महसूस कराया। सुरक्षा, खेल, विज्ञान, संस्कृति और वैश्विक मंचों पर भारत ने अपनी मजबूत पहचान बनाई।

ऑपरेशन सिंदूर बना राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करता। इस ऑपरेशन के दौरान देश-विदेश से भारत माता के प्रति सम्मान और एकजुटता की तस्वीरें सामने आईं, जो राष्ट्रीय भावना को और मजबूत करती हैं।

खेल जगत में भारत की ऐतिहासिक कामयाबी

पीएम मोदी ने खेलों में भारत की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीतकर इतिहास रचा। इसके अलावा विमेंस ब्लाइंड वर्ल्ड कप और एशिया कप टी-20 में भारत की सफलता ने तिरंगे की शान और बढ़ाई।

विज्ञान और अंतरिक्ष में भारत की बड़ी छलांग

विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में हुई प्रगति का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने इस क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव सुरक्षा से जुड़ी कई नई पहलें शुरू हुईं और देश में चीतों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गई।

कुंभ और राम मंदिर ने दिखाया भारत की सांस्कृतिक ताकत

प्रधानमंत्री ने 2025 की शुरुआत में हुए प्रयागराज महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आयोजन ने पूरी दुनिया को भारत की सांस्कृतिक भव्यता से परिचित कराया। वहीं साल के अंत में अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह ने हर भारतीय को गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का एहसास कराया।

युवाओं से संवाद के लिए 'यंग लीडर्स डायलॉग'

पीएम मोदी ने युवाओं से जुड़ी एक खास पहल की जानकारी देते हुए कहा कि कई युवा अपने विचार साझा करने के तरीके पूछते हैं। इसी उद्देश्य से ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस, यानी 12 जनवरी, को यह कार्यक्रम होगा और वे खुद इसमें हिस्सा लेंगे।

तमिल भाषा और सांस्कृतिक एकता पर जोर

प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम का भी जिक्र किया और कहा कि इस पहल के जरिए तमिल भाषा को सीखने और समझने पर विशेष ध्यान दिया गया। ‘तमिल सीखो-तमिल करकलम’ अभियान के तहत वाराणसी के कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि तमिल दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है और आज देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके प्रति बढ़ता आकर्षण भारत की एकता का प्रतीक है।

पिछला एपिसोड भी रहा था खास

गौरतलब है कि इससे पहले 30 नवंबर को मन की बात का 128वां एपिसोड प्रसारित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष, कृषि और युवाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा था कि भारत के युवा ही ‘विकसित भारत’ की सबसे बड़ी ताकत हैं।

Tags:    

Similar News