बनें कंप्यूटर लैंग्वेज एक्सपर्ट, करें करियर की शानदार प्रोग्रामिंग

आईटी सेक्टर में करियर;

Update:2015-05-27 00:00 IST
  • whatsapp icon

पीएचपी

हाइपरटेक्स्ट प्री-प्रोसेसर यानी पीएचपी सर्वर स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, जिसका यूज वेब डेवलपमेंट के साथ आम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में भी होता है। ओपेन सोर्स होने की वजह से पीएचपी का बड़े पैमाने पर वेबसाइट्स और वेब सर्वर्स में इस्तेमाल हो रहा है। कैहाई-स्पीड स्क्रिप्टिंग और ऑगमेंटेड कंपाइलिंग कोड प्लगइंस जैसी खासियतों के चलते इसे लैंग्वेज का फ्यूचर भी कहा जा रहा है। फेसबुक, विकीपीडिया और वर्डप्रेस जैसी हाई-प्रोफाइल साइट्स की पॉपुलैरिटी के पीछे पीएचपी का ही हाथ है। इतना ही नहीं, दुनिया की तमाम कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए यह लैंग्वेज बैकबोन का काम करती है। पीएचपी से जुड़े कोर्स कर लेने के बाद आप वेब डिजाइनर औऱ वेब डेवलपर के जॉब ऑप्शंस में सर्च करके ब्राइट फ्यूचर बना सकते हैं।

Tags: