बनें कंप्यूटर लैंग्वेज एक्सपर्ट, करें करियर की शानदार प्रोग्रामिंग

आईटी सेक्टर में करियर;

Update:2015-05-27 00:00 IST
  • whatsapp icon

सी ++

2015 में सबसे ज्यादा सीखी जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में सी++ का ही नाम है। यह एक सामान्य तौर पर प्रयोग में आने वाली लैंग्वेज है। इस लैंग्वेज का इस्तेमाल हाई फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग में किया जाता है। खास बात यह भी है कि इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (आईएसओ) की ओर से इस लैंग्वेज का मानकीकरण किया गया है। मल्टी-पैराडाइम स्पैनिंग लैंग्वेज होने के चलते इसमें हाई-लेवल और लो-लेवल लैंग्वेज, दोनों के फीचर हैं। सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को व्यापक बनाने के लिए 1979 में इसे शुरू किया गया था। सिस्टम्स सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, सर्वर व क्लाइंट एप्लिकेशंस और एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर्स जैसे वीडियो गेम्स में इसका इस्तेमाल होता है। फायरफॉक्स, विनएंप और अडोबी के कई प्रोग्राम्स इस लैंग्वेज में ही लिखे गए हैं।

Tags: