बनें कंप्यूटर लैंग्वेज एक्सपर्ट, करें करियर की शानदार प्रोग्रामिंग
आईटी सेक्टर में करियर;
सी लैंग्वेज
डेनी रिची ने एटी एंड बेल लेब्स में 1969 से 1973 के बीच में इस लैंग्वेज को डेवलप किया था। सी को मदर ऑफ ऑल प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज भी कहा जाता है। सभी पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज सी से ही जन्मी हैं। सी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेज में से एक है। दुनिया के बेहतरीन कंप्यूटर आर्किटेक्चर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स सी-लैंग्वेज बेस्ड हैं। सी-लैंग्वेज में स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग के साथ क्रॉस प्लेटफॉर्म प्रोग्रामिंग की भी कैपेबिलिटी है। इसके सोर्स कोड में कुछ बदलाव करके कई कंप्यूटर प्लेटफॉर्म्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। यही वजह है कि माइक्रो कंट्रोलर्स से लेकर सुपर कंप्यूटर्स में सी-लैंग्वेज का इस्तेमाल होता है।