बनें कंप्यूटर लैंग्वेज एक्सपर्ट, करें करियर की शानदार प्रोग्रामिंग

आईटी सेक्टर में करियर;

Update:2015-05-27 00:00 IST
बनें कंप्यूटर लैंग्वेज एक्सपर्ट, करें करियर की शानदार प्रोग्रामिंग
  • whatsapp icon

क्वालिफिकेशन

जो स्टूडेंट्स प्रोग्रामिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले ‘सी’ और ‘सी प्लस प्लस’ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना चाहिए। एक बार बेस अच्छा हो जाने के बाद वे एडवांस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे जावा और डॉट नेट आदि सीख सकते हैं। भारत में मौजूद तमाम संस्थान प्रोग्रामिंग में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स करा रहे हैं। कंप्यूटर साइंस में जिन लोगों की रुचि है, उनके लिए प्रोग्रामिंग एक अच्छा टूल है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स रेग्युलर और डिस्टेंस दोनों माध्यमों से की जा सकती है। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के कोर्स 6 महीने की अवधि से लेकर 2 साल तक के होते हैं। स्टूडेंट्स चाहें, तो डिक्स या डोएक नामक सरकारी संस्थानों से ओ, ए, बी या सी लेवल परीक्षा पास करके भी सर्टिफाइड कंप्यूटर इंजीनियर बन सकते हैं। इसके लिए योग्यता 10+2 और ग्रेजुएशन है। बेसिक लेवल कोर्स शुरू करने के लिए ओ लेवल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जिससे आप कंप्यूटर चलाना, डाटा एंट्री करना सीख जाएंगे, इसके बाद आप प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग ले सकते हैं। आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सी, सी प्लस प्लस, जावा, कोबोल को सीख कर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में भी जॉब हासिल करने योग्य हो जाएंगे। प्रोग्रामिंग में आपको प्रोग्राम लिखने की, टेस्टिंग करने की, इंप्लिमेंट करने की या यूजर की सहायता करने का जॉब पा सकते हैं। अगर आप डोएक के ए लेवल या बी लेवल कोर्स करते हैं, तो यह ग्रेजुएशन डिग्री के बराबर ही हैं। इन कोर्सों में ऑपरेटिंग सिस्टम्स, जैसे-माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट एक्सप्लोरर, फोटोशॉप आदि एप्लिकेशंस के डेवलपमेंट के बारे में बताया जाता है। 

Tags: