YES Bank: यस बैंक के शेयरों में 5% की बड़ी उछाल, RBI के एक फैसले का असर, आगे क्या होगा?

YES Bank Share Price: जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को शेयर 5 फीसदी तक चढ़ा।

Updated On 2025-08-25 12:28:00 IST

यस बैंक के शेयरों में सोमवार को बड़ी तेजी देखी गई। 

YES Bank Share Price: यस बैंक के शेयर की कीमत सोमवार के कारोबारी सत्र में 5 प्रतिशत बढ़कर 20 रुपये हो गई। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ा शेयर 19.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को इस बैंक में 24.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद ही शेयर में सोमवार को तेजी नजर आई।

यस बैंक के शेयर पिछले एक साल से अस्थिर बने हुए हैं। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस निजी बैंक के शेयर में 3 प्रतिशत से ज़्यादा और 6 महीनों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, एक साल में शेयर में लगभग 18 फीसदी की गिरावट आई है।

RBI ने SMBC को हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी

यस बैंक ने शनिवार को घोषणा की थी कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने जापानी बैंकिंग दिग्गज द्वारा हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने साफ किया कि इस लेनदेन के बाद SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा। यह कदम एसएमबीसी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वो भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अपनी मजबूत स्थिति बनाना चाहता है। जापानी बैंक यस बैंक में करीब 20 फीसदी की हिस्सेदारी सेंकेडरी मार्केट के जरिए हासिल करना चाहता है।

मई 2025 में यस बैंक ने अपने शेयरधारकों को ये जानकारी दी थी कि SMBC 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इसमें से 13.19% शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से और 6.81% हिस्सेदारी 7 अन्य बड़े बैंकों से खरीदी जाएगी। इनमें एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। आरबीआई की मंजूरी 22 अगस्त 2025 से एक साल तक वैध रहेगी। इस दौरान एसएमबीसी अपने शेयर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करेगा।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस डील से यस बैंक में स्थिरता आएगी और विदेशी निवेशकों का इसपर भरोसा बढ़ेगा। वहीं, SMBC को इस डील के जरिए भारत जैसे बड़े मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने का एक मौका मिलेगा।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News