ITR Filing: आपकी इनकम छूट सीमा से कम तो भी क्यों रिटर्न फाइल करने की जरूरत? जान लें कारण

ITR Filing Tips: आपकी अगर इनकम छूट सीमा से कम है तो भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जरूरत होती है। विदेश यात्रा, बिजली बिल, टीडीएस और बैंक डिपॉजिट पर सख्त नियम लागू हैं।

Updated On 2025-09-13 15:04:00 IST

क्यों जरूरी है ITR फाइल करना। 

ITR Filing Tips:अक्सर लोग मान लेते हैं कि अगर उनकी एनुअल इनकम आयकर छूट सीमा से कम है तो उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की जरूरत नहीं। लेकिन आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139(1) के तहत कई ऐसी स्थितियां हैं, जिनमें इनकम कम होने के बावजूद रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है।

पुराने टैक्स रिजीम में 2.5 लाख और नए में 3 लाख से कम वार्षिक आय पर आमतौर पर आईटीआर भरना जरूरी नहीं। लेकिन अगर आप साल के दौरान कुछ विशेष वित्तीय लेन-देन करते हैं तो रिटर्न फाइल करना अनिवार्य हो जाता है।

विदेश यात्रा पर खर्च: अगर आपने खुद पर या किसी और पर 2 लाख या उससे ज्यादा खर्च किया है तो आईटीआर फाइल करना जरूरी है।

विदेशी आय या संपत्ति: अगर आपके पास कोई विदेशी संपत्ति है। विदेश से इनकम होती है या किसी विदेशी अकाउंट पर साइनिंग अथॉरिटी है तो भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है।

TDS/TCS की सीमा: अगर सालभर में आपके ऊपर कुल 25000 या उससे अधिक TDS/TCS कटा है (वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50000), तो भी रिटर्न भरना होगा।

हाई-वैल्यू बैंक डिपॉजिट: बचत खाते में 50 लाख या चालू खाते में 1 करोड़ से अधिक जमा किए हैं तो आईटीआर फाइल करना अनिवार्य है।

बिजली बिल: अगर सालभर में आपके बिजली के बिल 1 लाख या उससे ज्यादा हैं तो भी ITR फाइल करना होगा।

समय पर ITR न भरने पर सजा

अगर इन स्थितियों में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है और आपने डेडलाइन मिस कर दी, तो आपको एक हजार रुपया का जुर्माना भरना पड़ सकता है (शर्त यह है कि आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख से ज्यादा न हो)।

क्यों जरूरी है ITR फाइल करना

भले ही आपकी सालाना आय छूट सीमा से कम हो और कानूनी रूप से जरूरी न हो, फिर भी निल रिटर्न भरना हमेशा फायदेमंद है। इससे आपकी वित्तीय साख मजबूत होती है, जो भविष्य में लोन लेने, वीजा अप्लाई करने या टैक्स रिफंड पाने में मददगार साबित हो सकती।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News