Silver ETF: क्या हैं सिल्वर ईटीएफ ? जानिए कैसे करें निवेश, क्या हैं फायदे और किन बातों का रखें ध्यान
What are Silver ETF: सिल्वर ETF से बिना फिजिकल चांदी खरीदे निवेश का मौका मिलता है। ये शेयर बाजार में ट्रेड होने वाले पारदर्शी और आसान निवेश विकल्प हैं।
What are Silver ETF: क्या होता है सिल्वर ईटीएफ।
What are Silver ETF: सोना तो निवेशकों की पहली पसंद रहा है लेकिन अब चांदी भी धीरे-धीरे निवेश की दुनिया में अपनी मजबूत जगह बना रही। सिल्वर ETF (Exchange Traded Funds) उन लोगों के लिए शानदार विकल्प हैं जो बिना फिजिकल चांदी को खरीदे और संभाले उसमें निवेश करना चाहते हैं। ये एक आसान, सुरक्षित और पारदर्शी तरीका है जिससे आप चांदी की कीमतों में बढ़त से लाभ कमा सकते।
सिल्वर ईटीएफ दर दरअसल म्यूचुअल फंड की तरह काम करते हैं जो फिजिकल सिल्वर या उससे जुड़े उपकरणों में निवेश करते हैं। इन्हें सेबी रेगुलेट करती है, जिससे निवेशक का पैसा सुरक्षित और पारदर्शी रहता है। ये फंड शेयर बाजार में सूचीबद्ध होते हैं, जहां इन्हें आप शेयर की तरह खरीद-बेच सकते हैं। इनकी कीमतें सीधे-सीधे सिल्वर के दामों से जुड़ी होती हैं। बस फंड मैनेजमेंट, स्टोरेज और इंश्योरेंस जैसी कुछ मामूली लागतें घटाई जाती हैं।
कैसे काम करते हैं सिल्वर ETF?
सिल्वर ईटीएफ का मकसद सिल्वर की मार्केट परफॉर्मेंस के हिसाब से रिटर्न देना होता है। ईटीएफ का नेट एसेट वैल्यू सिल्वर की कीमतों के साथ ऊपर-नीचे होता रहता है। एक बार स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के बाद, निवेशक ट्रेडिंग डे में कभी भी ईटीएफ यूनिट्स खरीद या बेच सकता है।
सिल्वर ETF की खासियतें
फंड द्वारा खरीदी गई सिल्वर पूरी तरह शुद्ध होती है और सुरक्षित वॉल्ट में रखी जाती है। आर्थिक अनिश्चितता या महंगाई के दौर में सिल्वर अक्सर बेहतर प्रदर्शन करती है।
चांदी को संभालने या रखने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा पोर्टफोलियो में सिल्वर ETF जोड़ने से जोखिम संतुलित होता है।
कैसे करें निवेश?
ऐसा ETF चुनें जो देशी सिल्वर कीमतों को ट्रैक करता हो। किसी ब्रोकरेज के साथ डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें। अपनी सुविधा से ETF यूनिट्स खरीदें या बेचें। समय-समय पर सिल्वर की कीमतों पर नजर रखें।
निवेश से पहले क्या ध्यान रखें
वोलैटिलिटी: सिल्वर की कीमतें काफी उतार-चढ़ाव वाली होती हैं।
मैनेजमेंट फीस: हर ETF एक छोटी सी फीस काटता है, जो रिटर्न को थोड़ा प्रभावित कर सकती है।
(प्रियंका कुमारी)