UPI Payment Charges: UPI से पेमेंट पर देना होगा ट्रांजेक्शन चार्ज? सरकार ने क्या कहा, जानना है ज़रूरी
UPI Payment Charges: यूपीआई पेमेंट जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा बन चुका है। आइए जानते हैं सरकार ने इस पर लगने वाले संभावित चार्जेस को लेकर क्या कहा है।
यूपीआई पर ट्रांजेक्शन चार्जेस को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट की है।
UPI Payment Charges: डिजिटल पेमेंट आज हर आम और खास की ज़रूरत बन चुका है, और भारत में इसकी सबसे लोकप्रिय और तेज़ सेवा है यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस)। दुकानदार से लेकर ग्राहक तक, लगभग हर वर्ग यूपीआई के माध्यम से लेन-देन कर रहा है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से वायरल हुई कि सरकार यूपीआई पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने जा रही है, जिससे लोगों में चिंता और भ्रम की स्थिति बन गई।
इस अफवाह ने खास तौर पर छोटे व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं के बीच घबराहट पैदा कर दी, क्योंकि यूपीआई के ज़रिए रोजाना करोड़ों ट्रांजेक्शन होते हैं। इन अफवाहों के बीच सरकार की ओर से इस मुद्दे पर स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने आई है, जिससे लोगों को राहत मिली है।
अफवाहों पर वित्त मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों का खंडन करते हुए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से साफ किया कि यूपीआई पेमेंट पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जा रहा है।
वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा कि ऐसी अफवाहें न केवल गलत हैं, बल्कि समाज में अनावश्यक घबराहट और भ्रम पैदा कर रही हैं। सरकार का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करना है, न कि उसे कठिन बनाना।
यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता – Visa से भी आगे
जहां एक ओर अफवाहें फैल रही हैं, वहीं दूसरी ओर यूपीआई की लोकप्रियता नए रिकॉर्ड बना रही है। 1 जून 2025 को यूपीआई के ज़रिए 64.4 करोड़ ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए और 2 जून को यह आंकड़ा 65 करोड़ पार कर गया। वहीं पूरे फाइनेंशियल ईयर 2023–24 के दौरान Visa से लगभग 64 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे।