Unemployment rate: अगस्त में बेरोजगारी दर घटी, 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंची

Unemployment rate: भारत की बेरोजगारी दर अगस्त 2025 में घटकर 5.1 फीसदी पर आई, जो 4 महीने का निचला स्तर है। पुरुषों और महिलाओं दोनों की स्थिति बेहतर हुई है। ग्रामीण इलाकों में ज्यादा सुधार दिखा।

Updated On 2025-09-15 16:59:00 IST

India's unemployment rate in august 2025

Unemployment rate: भारत में बेरोजगारी दर अगस्त 2025 में घटकर 5.1 फीसदी पर आ गई। यह पिछले 4 महीनों का सबसे निचला स्तर है। जुलाई में बेरोजगारी दर 5.2 फीसदी थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा 15 सितंबर को जारी पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।

आंकड़ों के मुताबिक पुरुषों की बेरोजगारी दर घटकर 5 फीसदी पर आ गई, जो बीते 5 महीनों का सबसे कम स्तर है। ग्रामीण इलाकों में पुरुष बेरोजगारी तेज गिरावट के साथ 4.5 फीसदी पर आ गई जबकि शहरी क्षेत्रों में यह जुलाई के 6.6 फीसदी से घटकर 5.9 फीसदी रही।

महिलाओं की रोजगार में भागीदारी बढ़ी

महिला श्रमिक भागीदारी दर लगातार दूसरे महीने बढ़ी। जुलाई के 33.3% की तुलना में अगस्त में यह 33.7% रही। इसका मतलब है कि अधिक महिलाएं रोजगार के अवसरों से जुड़ीं या काम करने की इच्छा जाहिर की। वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो यानी कामकाजी आबादी का अनुपात भी महिलाओं में बढ़ा। अगस्त में यह 32 फीसदी रहा, जो जुलाई में 31.6 फीसदी और जून में 30.2 फीसदी था। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला WPR 35.9 फीसदी और शहरी इलाकों में 23.8 फीसदी दर्ज की गई।

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

ये सुधार ऐसे समय में दिख रहे हैं जब भारत की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है। अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी 7.8% की दर से बढ़ी, जो पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। विशेषज्ञों का मानना है कि बेरोजगारी दर में गिरावट और 22 सितंबर से लागू होने वाली GST कटौती, त्योहारों के मौसम में खपत को और मजबूती देगी।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News