Tata Capital IPO Listing: टाटा कैपिटल का फीका डेब्यू, 1.2% प्रीमियम पर लिस्टिंग, शेयर होल्ड करें या बेचें?

Tata Capital IPO Listing: टाटा कैपिटल का आईपीओ 13 अक्तूबर को 330 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस से 1.2 फीसदी ऊपर है। एक्सपर्ट का इस शेयर को लेकर क्या रुख है।

Updated On 2025-10-13 15:44:00 IST

Tata Capital IPO Listing: टाटा कैपिटल के आईपीओ की फीकी लिस्टिंग रही। 

Tata Capital IPO Listing: टाटा ग्रुप की वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल का शेयर सोमवार (13 अक्तूबर) को बाजार में डेब्यू करते ही चर्चा में आ गया। कंपनी के शेयर 330 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो उसके आईपीओ प्राइस 326 रुपये से करीब 1.2 फीसदी ही ऊपर है।

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने टाटा कैपिटल पर एड रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये रखा है। यानी मौजूदा भाव 330 से करीब 9% की बढ़त की उम्मीद जताई गई है।

टाटा कैपिटल की फीकी लिस्टिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कैपिटल भारत की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीमें से एक है, जिसे टाटा ग्रुप का मजबूत सहयोग मिला हुआ है। कंपनी मुख्य रूप से सुरक्षित ऋण सेगमेंट में काम करती है और इसका पोर्टफोलियो बेहद विविध है।

जेएम फाइनेंशियल ने बताया कि टाटा कैपिटल के पास 25 से ज्यादा लोन प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें से 61% रिटेल फाइनेंस, 26% एसएमई लोन और 13 फीसदी कॉरपोरेट लोन शामिल हैं। कंपनी के पास AAA/Stable की क्रेडिट रेटिंग है, जिससे उसे कम ब्याज दर पर फंडिंग मिलती है।हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि बैंकों से प्रतिस्पर्धा और सुरक्षित लोन की अधिक हिस्सेदारी के कारण टाटा कैपिटल का नेट इंटरेस्ट मार्जिन करीब 5-5.5% है, जो कुछ प्रतिस्पर्धियों से कम है। इसके बावजूद कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट्स 2.1 से 2.5% के बीच है।

जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2025-27 के दौरान टाटा कैपिटल की AUM में 20% सीएजीआर और PAT में 34% CAGR की बढ़त होगी।

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा कैपिटल भारत की सबसे बड़ी डाइवर्सिफाइड एनबीएफसी बनकर उभरी है, जिसके पास 2007 से अब तक 7.3 मिलियन ग्राहक हैं। कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत और दीर्घकालिक निवेश के लिए उपयुक्त माना जा रहा।

ब्रोकरेज ने कहा, 'जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले हैं, उन्हें इसे लंबी अवधि तक होल्ड करना चाहिए। जिनको IPO में आवंटन नहीं मिला, वे कीमत घटने पर खरीदारी कर सकते हैं।' कंपनी ने 15512 करोड़ जुटाए थे, जिसमें से 6846 करोड़ फ्रेश इश्यू और 8666 करोड़ ऑफर-फॉर-सेल के जरिए आए। IPO को निवेशकों से 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News