Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक, निफ्टी 1.15% चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में 18 अगस्त 2025 को जबरदस्त तेजी। सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 81,550 और निफ्टी 300 अंक उछलकर 24,950 पर पहुंचा। जानें स्टॉक मार्केट का पूरा हाल।

By :  Desk
Updated On 2025-08-18 09:56:00 IST

भारतीय शेयर बाजार में तेजी (Image: chatGPT)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (सोमवार, 18 अगस्त 2025) को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 1000 अंक उछलकर 81,550 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 300 अंक (1.15%) चढ़कर 24,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में चौतरफा खरीदारी

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर सोमवार सुबह हरे निशान (प्रॉफिट) पर हैं। मारुति सुजुकी के शेयर में करीब 5% का उछाल आया है। जबकि, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, टाटा स्टील सहित 15 शेयरों में 1% से 3% की तेजी रिकॉर्ड की गई। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयरों में मजबूती देखने को मिली है।

सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त

NSE के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार सुबह सर्वाधिक तेजी ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। सेक्टोरियल इंडेक्स में ऑटो सेक्टर के शेयर 3.37% तक बढ़े हैं। इसी तरह एफएमसीजी सेक्टर में 2.86% की तेजी दर्ज की गई।

  • ऑटो सेक्टर – 3.37% ऊपर
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स – 2.86% ऊपर
  • फाइनेंशियल सर्विसेज – 1.62% ऊपर
  • मेटल, बैंकिंग और रियल्टी – लगभग 1.5% ऊपर

ग्लोबल मार्केट का हाल

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी रही, लेकिन वैश्विक स्टॉक मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। जापान, चीन और अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। लेकिन कोरिया का कोस्पी (शेयर बाजार) 1.23% गिरकर 3,185 पर ट्रेड करता रहा।

  • जापान का निक्केई 0.87% चढ़कर 43,757 पर
  • कोरिया का कोस्पी 1.23% गिरकर 3,185 पर
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.42% ऊपर 25,375 पर
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18% बढ़कर 3,740 पर
  • अमेरिकी बाजारों में 14 अगस्त को डाउ जोन्स 0.078% बढ़कर 44,946 पर बंद हुआ
  • नैस्डेक कंपोजिट 0.40% गिरकर 21,623 पर और S&P 500 0.29% बढ़कर 6,450 पर बंद हुआ

भारतीय शेयर बाजर में निवेशकों का रुख

  • भारतीय स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशक जहां लगातार बिकवाली कर रहे हैं, वहीं घरेलू निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। 14 अगस्त को FIIs (विदेशी निवेशकों) ने 1,926.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। जबकि, DIIs (घरेलू निवेशकों) ने 3,895.68 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 24,191.51 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं। वहीं, DIIs ने 55,795.28 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। जुलाई 2025 में FIIs ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 60,939.16 करोड़ रुपए खरीदे।

पिछले हफ्ते का प्रदर्शन

गत सप्ताह 14 अगस्त (गुरुवार) को सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 80,598 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 12 अंक चढ़कर 24,631 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 चढ़े, 17 गिरे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 चढ़े और 29 गिरे। उस दिन NSE मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स गिरे, जबकि IT, फार्मा, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बढ़त में रहे।

Tags:    

Similar News