शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 25500 के पार; क्यों दिवाली से पहले बाजार बूम-बूम

stock market today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। दोपहर 2 बजे के आसपास सेंसेक्स 700 पॉइंट ऊपर था। वहीं, निफ्टी भी 25500 का स्तर पार कर गया।

Updated On 2025-10-16 15:52:00 IST

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई। 

stock market today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखी गई। बैंकिंग शेयरों की चमक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने बाजार को नई ऊर्जा दी। दोपहर 2 बजे के आसपास सेंसेक्स 700 अंक ऊपर चढ़कर यानी 0.86% बढ़कर 83,323 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 216 अंक या 0.86 फीसदी उछलकर 25524.75 पर ट्रेड कर रहा था।

तेजी की सबसे बड़ी वजह रही बैंकिंग सेक्टर की वापसी। पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए बैंक निफ्टी में आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। एक्सिस बैंक के शेयर में उछाल की वजह उसके सितंबर तिमाही में मजबूत लोन ग्रोथ के आंकड़े रहे। बर्नस्टीन ब्रोकरेज ने शेयर पर 1250 के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है।

सरकारी बैंकों के विलय की चर्चा ने बढ़ाया जोश

खबर है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मेगा मर्जर प्लान पर काम कर रही, जिसमें छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में मिलाया जा सकता है। इससे बैंकिंग सेक्टर में तेजी की लहर देखी गई और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

एफआईआई और डीआईआई से मिला सपोर्ट

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 68.64 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4650 करोड़ की खरीदारी की। लगातार विदेशी पूंजी का प्रवाह रुपए को मजबूती देता है और बाजार में तरलता बढ़ाता है।

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत

एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल रहा। जापान का निक्केई 225, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें, सकारात्मक वैश्विक संकेत और आईएमएफ द्वारा भारत की जीडीपी अनुमान बढ़ाकर 6.6% करने से दिवाली से पहले दलाल स्ट्रीट पर बुलिश जोश दिखाई दे रहा है।

रुपया मजबूत, निवेशकों को राहत

विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 87.68 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स की नरमी, घटती कच्चे तेल की कीमतें और आरबीआई के दखल से रुपए को सहारा मिला।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News