Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इस कंपनी में 0.5% हिस्सेदारी बेची, 180 दिन में पैसा डबल
Rohit Sharma Reliable Data Services: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिलायबल डेटा सर्विसेज में अपनी 0.5% हिस्सेदारी बेची। करीब 87 लाख रुपये का यह सौदा ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन से हुआ।
रोहित शर्मा ने एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है।
Rohit Sharma Reliable Data Services: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने दमदार खेल के लिए मशहूर हैं लेकिन इस बार वो अपनी कारोबारी समझ और चाल को लेकर चर्चा में हैं। रोहित ने दिल्ली स्थित आईटी सर्विसेज कंपनी रिलायबल डेटा सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच दिया।
29 अगस्त को रोहित शर्मा ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी के 53200 शेयर बेचे हैं। इसकी कीमत 163.91 रुपये प्रति शेयर रही और कुल सौदा लगभग 87 लाख रुपये का रहा।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न से गायब रोहित का नाम
दिसंबर 2023 तक रोहित शर्मा के पास कंपनी के 103200 शेयर यानी करीब 1 फीसदी हिस्सेदारी थी। लेकिन मार्च 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से उनका नाम हट गया क्योंकि उनकी हिस्सेदारी शेयर बेचने के बाद 1 फीसदी से कम हो गई। अब ताजा डील के बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर लगभग आधा प्रतिशत रह गई।
शेयर में आया जबरदस्त उछाल
गौर करने वाली बात यह है कि जिस हफ्ते रोहित ने यह सौदा किया, उस हफ्ते कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। स्टॉक लगातार सातवें सेशन में चढ़ा और शुक्रवार को 10 फीसदी तक उछल गया। इस पूरे हफ्ते में शेयर ने करीब 73% की रैली दिखाई। टेक्निकल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद स्टॉक में तेजी आई और निवेशकों की नजर इस पर टिक गई।
क्रिकेट और बिजनेस में संतुलन
रोहित शर्मा न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्कि बिजनेस और निवेश की दुनिया में भी सक्रिय रहते हैं। उनका यह कदम इस बात का सबूत है कि कैसे बड़े खिलाड़ी अपने ब्रांड और कमाई को अलग-अलग सेक्टर में निवेश कर स्मार्ट फैसले लेते हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे ही खेलते हैं। भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में है, तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। उस सीरीज के लिए रोहित ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसी खबरें भी हैं ये रोहित की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज भी हो सकती है।
(प्रियंका कुमारी)